रांची : बहुत खुश हैं सर हमलोग… सोचे भी नहीं थे कि अपना घर बना पायेंगे… लेकिन सरकार ने ये सपना भी पूरा कर दिया… पहले हमलोगों का खपरैल घर था, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जो कैंप लगा था, उसमें फॉर्म भरे थे… अब अपना घर मिल गया है… सबको बहुत-बहुत धन्यवाद… सरकार को धन्यवाद…. यह कहना था नगड़ी प्रखंड के साहेर पंचायत के रहने वाले अजय नायक और उनकी पत्नी का। दोनों की खुशी का आज ठिकाना नहीं था। दोनों का सपना आज सच हो गया था। हेमंत सरकार की अबुआ आवास योजना के तहत उन्हें उनका सपनों का आशियाना मिल गया। रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने पति-पत्नी को घर की चाबी दी। वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष, सदस्य एवं लाभुक के साथ फीता काटकर उनका गृह प्रवेश कराया। मौके पर डीडीसी दिनेश कुमार यादव, बीडीओ, सीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी मौजूद थे।रांची में 3533 लाभुकों ने किया अबुआ आवास में गृह प्रवेशबता दें कि आज यानी 17 मई को रांची जिला के सभी 18 प्रखंडों में अबुआ आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। पूरे जिले में 3533 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। सभी प्रखंडों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं वरीय पदाधिकारियों ने लाभुकों को गृह प्रवेश करवाया। अनगड़ा में 272, बेड़ो में 171, बुंडू में 94, बुढ़मू में 149, चान्हो में 290, ईटकी में 150, कांके में 355, खलारी में 203, लापुंग में 124, माण्डर में 288, नगड़ी में 161, नामकुम में 369, ओरमांझी में 165, राहे में 99, रातू में 152, सिल्ली में 219, सोनाहातू में 101 और तमाड़ प्रखंड में 171 लाभुकों ने अपने अबुआ आवास में गृह प्रवेश किया।अबुआ आवास के लाभुकों ने साझा किये अपने अनुभवनगड़ी के साहेर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना के लाभुकों ने डीसी मंजूनाथ भजंत्री के सामने अपने खुसी का इजहार किया। लाभुकों ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में योजना के लाभ के लिए उन्होंने आवेदन दिया था और अब उनका सपना पूरा हुआ है। डीसी ने कहा कि अन्य लाभुक जिन्हें किस्त का भुगतान किया गया है वो जल्द अपना आवास निर्माण करायें, आवास संपूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित कर उनका गृह प्रवेश कराया जायेगा। रांची जिला में अबुआ आवास योजना अंतर्गत 13065 लाभुकों को पहली, 11724 लाभुकों को दूसरी एवं 8468 लाभुकों को तीसरी किस्त का भुगतान किया जा चुका है।*मंईयां सम्मान से स्वावलंबी बनी महिलाएं : डीसी*कार्यक्रम के दौरान डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंईयां सम्मान से स्वावलंबी बनने की बात कही। योजना की लाभुकों से उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह मिलने वाले ढाई हजार की सम्मान राशि से वो अपनी आर्थिक स्थिति और मजबूत कर सकती हैं, जिला प्रशासन द्वारा योजना की लाभुकों को अण्डा उत्पादन एवं बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अप्रैल 2025 तक मंईयां सम्मान योजना के 3051 लाभुकों के बीच 1,59300 चूजे और 350 लाभुकों के बीच 730 बकरियों का वितरण किया गया है।डीसी ने साहेर पंचायत के ग्रामीणों से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी ली। उन्होंने बीडीओ-सीओ को छूटे हुए योग्य व्यक्ति का पेंशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई समस्या हो तो अबुआ साथी (9430328080) पर बतायें।
रांची में 3533 लोगों को मिला अपना घर, DC भजंत्री ने कराया गृह प्रवेश
