उपायुक्त पाकुड़ के निर्देश पर बनी टीम ने किया आज बेध क्रशर का निरीक्षण.
पाकुड़/उपायुक्त पाकुड़ के निर्देश पर बनी मजिस्ट्रेट टीम ने आज पाकुड़ जिला में सभी वैद्य क्रशर का निरीक्षण किया जांच किया, वैधता के लिए सभी क्रशर मशीनों के कागजातों की जांच की गई। उपायुक्त पाकुड़ ने ऐसी दस टीम बनाई है जिले भर में,एसडीएम पाकुड़, सभी अंचल अधिकारी और कई मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है,जो जो कैंसर की जांच हेतु सारी प्रक्रिया को जिस पर एनजीटी और पोलूशन विभाग एवं खनन विभाग के सारे नियमों को पालन करने हेतु एवं अपने क्रेशर मशीन के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है सभी क्रेशर मालिकों को एवं माइनिंग चालान संबंधित सभी क्रेशर मालिकों को अपने प्लांट में है सारी व्यवस्था करने की बात कही गई।आज पीपलजोरी और बसमाता में एसडीएम पाकुड़ हरिवंश पंडित और अंचल अधिकारी ने अलग अलग जगह जांच की है,जिसमे अजय टेब्रीवाल, सहित और भी कई क्रेशर प्लांट की जांच की गई।