आदिवासी एक्सप्रेस संवाददातादेवघर। 18 नवंबर 22 को सारवां पुलिस के द्वारा हल्दिया बरौनी पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी करने के आरोपी गुड्डू यादव पिता देवी यादव को जमुई जिला के सिमुलतला से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।गुड्डू यादव सारवां थाना क्षेत्र के सिहुलियाटांड में हल्दिया बरौनी पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी के मामले में पिछले 07 वर्षो से फिरार चल रहे थे इनके ऊपर क्रूड ऑयल चोरी से संबंधित कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज है । क्रूड ऑयल चोरी के मामले में वर्तमान में कुंडा थाना में भी इनके विरुद्ध इस्तिहार निर्गत किया गया था जिसमे वो फरार चल रहे थे ।इनकी गिरफ्तारी को देवघर पुलिस बड़ी सफलता मान रहीं है।
*सात वर्षो से फिरार चल रहे अभियुक्त सारवां पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।*
