पाकुड़ में विद्यार्थी परिषद सेल्फी विद कैंपस का सुभारम्भ किया

पाकुड़ में विद्यार्थी परिषद सेल्फी विद कैंपस का सुभारम्भ किया

पाकुड़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिरणपुर इकाई द्वारा अभाविप झारखंड के आह्वान पर देशव्यापी सेल्फी विद केंपस अभियान का शुभारंभ मॉडल प्लस टू विद्यालय हिरणपुर इकाई के छात्राओं के साथ संपन्न हुआ। सेल्फी विद कैंपस के माध्यम से विद्यार्थी परिषद प्रत्येक शैक्षणिक परिसरों में अपनी इकाई गठन कर छात्र-छात्राओं के बीच उनकी समस्याओं का समाधान करने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर जिला संयोजक बम भोला उपाध्याय ने प्लस टू इकाई के अध्यक्ष के रूप में सुलभ मंडल एवं उपाध्यक्ष के रूप में श्याम दे के नाम की घोषणा की। अभाविप की परिसर इकाई के छात्र छात्राओं की समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करेगी। इस अवसर पर बम भोला उपाध्याय ने बताया कि जहां जहां परिसर – वहां वहां परिषद* के संकल्प के साथ विद्यार्थी परिषद छात्र हितों में कार्य करते हुए छात्रों को राष्ट्र को पुनर्निर्माण हेतु सकारात्मक दिशा प्रदान करने का कार्य करेगी। विद्यार्थी परिषद के जिले भर में सदस्यता अभियान के निमित्त 6000 से भी ज्यादा छात्रों ने परिषद की सदस्यता ग्रहण की है परिषद के प्रति छात्रों का विश्वास और प्रबल हो रहा है। इस अवसर पर नगर सह मंत्री सुरोजित मंडल , सूरज पंडित , विश्वजीत , अक्षय विक्रम , सोनू यादव ,देव, कंचन,सिंपु,आयुष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment