*मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी से पूरे देश में आक्रोश*
*संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग के खिलाफ नरेंद्र मोदी का पुतला दहन*
गिरिडीह, प्रतिनिधि। अरविन्द केजरीवाल का दिल्ली, पंजाब के बाद गुजरात में और देश भर में बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाकर केन्द्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं सीबीआई और ईडी का दुरूपयोग कर रही है। उक्त बातें आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने शनिवार को गिरिडीह टावर चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को सुधारने वाले, शिक्षा जगत में पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन करने वाले दिल्ली के लोकप्रिय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी का आम आदमी पार्टी पूरजोर विरोध करती है। पुतला दहन कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग करना बंद करो, ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल बन्द करो, मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी , नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, अमित शाह मुर्दाबाद, आम आदमी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। श्री शर्मा ने कहा कि दिल्ली में शराब नीति और भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है। भ्रष्टाचार का मामला जहाँ है वहाँ ईडी और सीबीआई जा नहीं रही है। गुजरात में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई। बुंदेलखंड हाईवे एक्सप्रेस का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्घाटन के पाँच दिन के अंदर टूट गया सीबीआई जांँच करने वहाँ नहीं गई । ईडी को इन जगहों पर नहीं भेजा गया। उन्होंने सीधा सीधा आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई केन्द्र सरकार का कठपुतली बनकर रह गई है। पुतला दहन कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के युवा नेता रोहित वर्मा,अभिषेक सिन्हा, अमित वर्मा, मेहबूब अंसारी, मुर्शीद मिर्जा, तैयब अंसारी, मुशर्रफ हुसैन, रिजवी आयान, राम कुमार सहित कई लोग शामिल थे।