*ट्रक से कुचलकर शिक्षक की मौत को लेकर आज शाम मधुपुर सारठ मुख्य सड़क 5:00 बजे से जाम किए हुए हैं.*

*साइकिल से ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर से निकले थे शिक्षक ट्रक ने शिक्षक को अपने चपेट में लेकर पूरी तरह से कुचल दिया और घटनास्थल पर शिक्षक की मौत हो गई.*!

*मधुपुर संवादाता- मो० अमजद हुसैन*

मधुपुर 5 जनवरी: शहर के आमतल्ला भेड़वा राइस मिल के निकट ट्रक के कुचलकर एक शिक्षक की मौत हो गई । 58 वर्षीय शिक्षक गणेश बहादुर क्षेत्री मधुपुर शहर के कुम्हार टोली मोहल्ला का रहने वाला है । वह साइकिल से ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर से निकाला था। आमतल्ला भेडवा के रास्ते वह साइकिल से जा रहे थे । इसी बीच 16 चक्का वाला एक भारी वाहन ट्रक के चपेट में आ गए । घटना स्थल पर शिक्षक की मौत हो गई । घटना के बाद चालक मिल के पास ट्रक खड़ा कर छोड़कर भाग निकला । घटना के बाद वहां के ग्रामीण आक्रोशित हो गए । ग्रामीणों का कहना है कि यहां एक चावल मिल है । यहां अक्सर भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है । वाहन के द्वारा ट्रैफिक नियम का पालन नहीं होता है । अधिक वजन लेकर वहां वाहन से निकलता है । यहां मोहल्ले के रास्ता बहुत ही संकीर्ण है। वाहन आने जाने के समय बच्चों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है । कई बार मिल मालिक को कहा गया । लेकिन बात को अनसुना कर दिया जाता है । घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुंडा, एसआइ अरविंद कुमार, एएसआइ कलाम अंसारी और निर्भय सिंह समेत पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे। वहां जमा भीड़ को समझाने का प्रयास किया । घटना की जानकारी लोगों से लिया। वहीं सूचना पर मृतक के पुत्र और परिजन पहुंच चुके हैं । मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की हैं। मृतक के पत्नी के अलावा दो बेटा और दो बेटी है । घटना के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है । पुलिस ने त्वरित कार्यवाही ट्रक को जप्त कर लिया है । पुलिस घटनास्थल के निकट व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है । इस संबंध में इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुंडा ने बताया कि ट्रक जेएच 02 एल/36 84 जप्त कर लिया गया है। मृतक आश्रित के आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी । वही आज शाम 5:00 बजे से मधुपुर मुख्य सड़क डालमिया कूप के निकट लाश को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने मुआवजा के मांग को लेकर घंटो भर सड़क को जाम किए हुए हैं जिसके कारण दोनों जानिब गाड़ियों की कतार लग गई है और आवागमन बाधित हो गया है लोग परेशान है प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद भी ग्रामीण किसी तरह की सुनने का नाम नहीं ले रहा है और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं इस मौके पर ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक सड़क जाम रहेगी ग्रामीणों का उच्च अधिकारी की घटनास्थल पर आने की मांग कर रहे हैं उच्च अधिकारी जब तक विश्वास नहीं देंगे तब तक एक भी शख्स सड़क से नहीं हटे गा वही जाम को हटाने के लिए प्रशासन लोगों से अपील कर रहे हैं मगर ग्रामीण कुछ सुनने को नाम नहीं ले रहा है!

Related posts

Leave a Comment