शहर के इंस्पायर क्लासेस में ”विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीकें” विषयक पर आयोजन किया गया सेमिनार

मधुपुर संवादाता- मो० अमजद हुसैन

मधुपुर 28 फरवरी:राष्ट्रीय_विज्ञान_दिवस के अवसर पर इंस्पायर क्लासेस के तत्वावधान में “विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीकें” विषयक पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमण की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।मौके पर सेमिनार का विषय प्रवेश करते हुये संस्था के निदेशक भुमन्यु सौरव ने कहा कि आधुनिक व प्रगतिशील मानव विज्ञान की देन है । जिसने मानव को भ्रममुक्त कराकर यथार्थ का दर्शन कराया तथा तथ्यपरक ज्ञान दिया , जिससे न सिर्फ मानव का जीवन साकार हुआ बल्कि समय , दुरी और अंतरीक्ष पर विजय प्राप्त कर पाया । तथा इन्होने विज्ञान की महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि आज ही के दिन 28 फरवरी 1928 को भारतीय भौतिक शास्त्री सर चंद्रशेखर वेंकट रमण ने एक महत्वपूर्ण अविष्कार किया था, जिसे रमण प्रभाव कहते है। इस दिन को विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है इसके लिए उन्हें नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।सी वी रमन जैसे वैज्ञानिकों के वजह से ही आज हमारा देश विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में विकसित है । उनके प्रयास के वजह से ही आज हमारा देश दुनियां के पटल पर अपना एक पहचान रखता है । इसके अलावे शुभम आदि ने भी अपने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से रौनक, अयुश, अनुज,मनिश, मन्थन, दीपक,धिरज,पल्लवि, खुशी, आदि दर्जनों छात्र छात्राओं की भागीदारी रही।

Related posts

Leave a Comment