बीडीयो के अध्यक्षता में जेंडर रिसोर्स सेंटर को लेकर बैठक आयोजित

प्रखंड सलाहकार समिति का किया गया गठन,

लिंग आधारित भेदभाव पर रोकने का करेगी काम

हिरणपुर( पाकुड़ ) हिरणपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ टुडू दिलीप की अध्यक्षता में जेंडर रिसोर्स सेंटर, जी आर सी (गरिमा केंद्र) स्थापित व संचालन हेतु प्रखंड स्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया गया जिसमें ज्ञान एवं कौशल वृद्धि के क्षमता वर्धन के लिए इनपुट प्रदान करने हेतु प्रतिक्रियाएं किया गया। वही केंद्र संचालक-संरचना और भूमिका में बीडीओ अध्यक्ष , प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस संयोजक, बाल विकास अधिकारी सदस्य डालसा का एक प्रतिनिधि पुलिस थाना प्रभारी, चिकित्सा अधिकारी, एनजीओ का एक प्रतिनिधि जेएसएलपीएस ,डीआर पी, एस आर पी ,प्रखंड की सभी संकुल संगठन के दो प्रतिनिधि रहेंगे जो केंद्र की बेहतर क्रिया वन के लिए समय-समय पर जानकारी प्रदान करना मामले के समाधान में सहायता और आगे की प्रतिज्ञाओं पर मार्गदर्शन ज्ञान व कौशल वृद्धि के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने का काम करेंगे। इस मौके पर प्रमुख रानी सोरेन,अंचल अधिकारी मनोज कुमार,थाना प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी डॉ० सुनील कुमार डीएम एसडी स्वेता कुमारी, बीपीएम हिरणपुर शंकर तिवारी,जीआरसी संजय पाल, सीसी राजेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment