बंगाल व गिरिडीह पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर सोनू सिंह नामक अपराधी को किया गिरफ्तार
गिरोह के अन्य 6 सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए देर रात तक पुलिस ने चलाया अभियान
गिरिडीह,प्रतिनिधि। बंगाल पुलिस ने गिरिडीह के तीन थानों की पुलिस और दो एसडीपीओ के सहयोग से एक बड़े डकैत को दबोचने में सफलता पाई है। हालांकि गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा देर रात तक अभियान चलाया गया है, लेकिन अब तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इधर रविवार की शाम को एसडीपीओ सुमित प्रसाद और धनंजय राम के साथ सरिया, जमुआ, डुमरी व बागोदर थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल के रानीगंज से लूटे जेवरात के साथ दबोचा है। इस दौरान पुलिस ने एक वाहन भी जप्त किया है। वहीं दोनों एसडीपीओ के नेतृत्व में बंगाल और गिरिडीह के चारों थाना की पुलिस गिरफ्तार अपराधी सोनू सिंह के छह अन्य साथियों को दबोचने में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों की माने तो फरार सारे अपराधियों के पास ही लूटे गए जेवरात के साथ काफी बड़े पैमाने पर नगद रुपए होने की बात सामने आई हैं।
जानकारी के अनुसार बंगाल के रानीगंज के एक बड़े जेवर शोरूम से सोनू सिंह समेत उसके गिरोह के सात अपराधियों ने जेवर दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। जेवर शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद दो वाहनों से अपराधी धनबाद जिला के निरसा और गोविंदपुर के रास्ते होते हुए गिरिडीह जिले में प्रवेश कर गए। अपराधियों ने पहले नेशनल हाइवे के रास्ते पहले डुमरी होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर भागने का प्रयास किया, लेकिन डुमरी के कुल्गो टोल पलाजा के आगे पहले से घेराबंदी किए हुए पुलिस को देखते ही सभी अपराधी वापस डुमरी के जंगल से घुस गए और बगोदर से सरिया तरफ फरार होने का प्रयास किया। लेकिन सरिया समेत चारों थाना की पुलिस ने सोनू सिंह के गाड़ी को सरिया के करिहारी के पास दबोच लिया। इस दौरान सोनू सिंह के गाड़ी की तालाशी लेने पर लूट के कुछ जेवरात बरामद किया गया है।