गोमो। बैंक ऑफ इंडिया एन.एस.सी बॉस रेलवे स्टेशन गोमो के नए शाखा को खेसमी ओवर ब्रिज के पास अंबिका पैलेस के प्रथन तल्ला में स्थांतरित कर दिया गया है। जिसका उद्घाटन बैंक ऑफ इंडिया धनबाद अंचल के आंचलिक प्रबंधक दिनेश प्रसाद के द्वारा किया गया। इस दौरान आंचलिक प्रबंधक ने बैंक ग्राहकों से कहा की हम लोग सरकार और बैंकों के बीच में कड़ी के रूप में काम करते हैं। हमारे बैंकों में लोगों के लिए बहुत सारे स्कीम हैं। जिसका लाभ उठाकर लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं। लोगों से आग्रह है की बैंक आएं और इन स्कीमों का लाभ अवश्य उठाएं। हम लोग सरकार की योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। मौके पर आंचलिक प्रबंधक दिनेश प्रसाद, प्लानिंग डिपार्टमेंट हेड प्रशांत भारती, ब्रांच मैनेजर अजय कुमार, तोपचांची बैंक मैनेजर अनुराग पाठक, क्रेडिट मैनेजर अभिषेक कन्दूडुलना, ऑफिसर अमन कुमार सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष ग्राहक उपस्थित थे।
