मातृ दिवस पर श्री कृष्णा मातृ सदन कतरास में गूंजी किलकारी, तीन माताओं को मिला मातृत्व का सुख ।

कतरास : मातृ दिवस के खास मौके पर श्री कृष्णा मातृ सदन, रानी बाजार कतरास में खुशी का माहौल देखने को मिला, जब तीन महिलाओं को मातृत्व का सुख प्राप्त हुआ। इस खास दिन दो माताओं ने पहली बार मां बनने का अनुभव किया, वहीं एक ने दूसरी बार संतान को जन्म दिया। अस्पताल में किलकारियों की गूंज ने मातृ दिवस को और भी खास बना दिया।सबलपुर, धनबाद की सुधा कुमारी, पति अर्जुन गोप को प्रथम पुत्री की प्राप्ति हुई। डुमरी, नावाटांड की संजीदा प्रवीण, पति जबीउल्लाह को पहला पुत्र हुआ, जबकि बिहार, जहानाबाद की नेहा कुमारी, पति दुर्गेश कुमार को पुत्र के बाद अब पुत्री का सुख मिला।पहली बार मां बनी महिलाओं के चेहरे पर जो मुस्कान थी, वह किसी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। यह पल उनके लिए मानो आसमान से चांद का टुकड़ा पाने जैसा था। मां बनने का यह अनुभव न केवल शारीरिक परिवर्तन लाता है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी जीवन को नई दिशा देता है।अस्पताल की संचालिका डॉ. शिवानी ने तीनों नवमाताओं को शुभकामनाएं दीं और उनके तथा नवजातों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मातृ दिवस पर ऐसा अनुपम दृश्य सभी के लिए प्रेरणादायक बना और यह दिन इन परिवारों के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया।

Related posts

Leave a Comment