धनबाद : 11 मई को प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार के द्वारा आज पदमा स्टेशन पर गहन संरक्षा निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में सुचारू परिचालन, सिग्नल सिस्टम, रेलवे ट्रैक , क्रॉसिंग का गहन निरीक्षण किया गया एवं सम्बंधित शाखाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। अत्याधुनिक मशीनों द्वारा रेल ट्रैक मरम्मत एवं रख-रखाव का भी गहन निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सीटीई श्री मुकेश कुमार ,सीएसई नीरज यादव ,सीआरएसई/फ्रेट श्री मुकेश कुमार ,एडीआरएम (इन्फ्रा) अमीत कुमार एवं मंडल के अन्य शाखाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी मोहम्मद इकबाल वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबादएवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा दी गई है।
प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी के द्वारा पदमा स्टेशन पर किया गया संरक्षा निरीक्षण।
