श्यामडीह आस्था मेडिकल में निकला एशिया का सबसे जहरीला सांप।

गोमो। सुबह श्यामडीह स्थित शिव प्लाजा के सामने ही आस्था मेडिकल में एक अत्यंत जहरीला (रसैल वायपर ) सांप घुस गया शिराज मिस्त्री ने इस बात की जानकारी भट्मुरना निवासी दिलीप दाशौंधी को दी, दिलीप दशौंधी वहां पहुंचे और बहुत मशक्कत के बाद सांप पर काबू पाया गया फिर सांप को एक बोरे में भर कर बगल के जंगल में उसे छोड़ दिया गया।

Related posts

Leave a Comment