छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बिलासपुर संभाग दिलचस्प मोड़ में

शशांक
बिलासपुर:इस समय बिलासपुर संभाग में राजनितिक दलों के नेतों का जमाबड़ा हो रहा है ! अभी तक यहां भाजपा के जेपी नड्डा, अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, आप पार्टी केअरविंद केजरीवाल भी भी आकर अपनी -अपनी सभा कर चुके हैं 1
वहीँ राहुल गांधी सोमवार को जिस बिलासपुर में रैली के लिए पहुंचे थे, क्योंकि बिलासपुर संभाग में सबसे ज्यादा 25 विधानसभा सीटें हैं। इसलिए राजनीतिक दलों का ध्यान यहां पर रहता है। जिसके कारण बिलासपुर संभाग की राजनीति बेहद दिलचस्प होते जारही है है। यहां क्षेत्रीय दल के वर्चस्य के कारण कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार की जीत और हार का फैसला होते रहता है । इस क्षेत्र में दिवंगत नेता अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कुछ हिस्सों में बहुजन समाज पार्टी तो कुछ हिस्सों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रभाव रहता है
इस संभाग में 8 जिले हैं और 25 विधानसभा सीटें हैं। 2018 में कांग्रेस को 14 और भाजपा को 7 सीटें मिलीं थीं। बीएसपी और जोगी कांग्रेस के खाते में 4 सीटें आई थीं। इसमें जोगी कांग्रेस को दो सीट और बीएसपी को दो सीट पर सफलता मिली थी। जहां २०१८ में पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की लहर चलरहा था, वहां यह पहला संभाग था जहां कांग्रेस को 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। इस संभाग में जोगी कांग्रेस का प्रभाव में कोटा, मरवाही और लोरमी की सीटों में देखने को मिल रहा है है। वहीं मस्तूरी, बेलतरा और बिल्हा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी जीत और हार में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रही है। इसके अलावे जांजगीर-चांपा जिले की राजनीतिक तस्वीर उल्टा है। इस जिले की छह विधानसभा सीटों पर बसपा का अच्छा खास प्रभाव दिखने को मिल रहा है है। इसके आलावे पामगढ़ और जैजैपुर में बसपा मजबूत नजर आरही है है।
दूसरी तरफ 30 सितंबर को पीएम मोदी बिलासपुर आ रहे हैं। परिवर्तन यात्रा के समापन के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। ऐसे तो परिवर्तन यात्रा में कोई खास नजर दिखने को नहीं मिला !जनता में भाजपा के प्रति उत्साह नहीं था !इसके साथ -साथ भाजपा में गुटबाजी खुलेआम दिखरहा था ! और परिवर्तन यात्रा के समापन के साथ पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
ऐसे लोकसभा के मद्देनजर देखा जाए, तो यहां से दो सीटें कोरबा और रायगढ़ आती हैं। इस कारण से भी भाजपा और कांग्रेस पार्टी इस क्षेत्र में अपनी मजबूती तय में लगे है !ऐसे तो विधान सभा और लोकसभा के चुनाव के परिणाम ही पार्टियों की मजबूती का असली पता लगेगा
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे और सांसद राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल ने ’आवास न्याय सम्मेलन’ में क्षेत्रवासियों को 669 करोड़ 69 लाख रुपये के 414 विकास कार्य अर्पित किए। जिसमें 195 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत के 247 कार्यों का शिलान्यास और 474 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत के 167 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
राहुल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी जी जहां भी जाते हैं, ओबीसी वर्ग की बात करते हैं, कांग्रेस पार्टी ने कॉस्ट सेंसेस किया था, उसमें हिंदुस्तान में हर जाति के कितने लोग हैं, ये डाटा सरकार के पास पड़ा हुआ है। नरेंद्र मोदी जी वो डाटा पब्लिक को दिखाना नहीं चाहते हैं। जैसे ही मैं लोकसभा में कास्ट सेंसेस की बात करता था, तो कैमरा उधर हो जाता था। मैंने आंकड़े निकाले, हिंदुस्तान की सरकार को एमएलए एमपी नहीं चलाते हैं, सेक्रेटरी और कैबिनेट सेक्रेटरी चलाते हैं। जो 90 सेक्रेटरी हैं, वो डिसाइड करते हैं। मैंने चेक किया कि नरेंद्र मोदी जी की सरकार में 90 लोगों में से सिर्फ 5 लोग ओबीसी समाज से हैं। क्या हिंदुस्तान में 5 परसेंट लोग ओबीसी हैं, इस सवाल का जवाब कास्ट सेंसेस से मिल सकता है। कोई फर्क नहीं पड़ता, हम सच्चाई रखते हैं, आपके पास, अपना वादा पूरा करते हैं। हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं

Related posts

Leave a Comment