धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में शॉर्ट सर्किट, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

कतरास। शुक्रवार को कतरास स्टेशन से खुलने के कुछ ही देर बाद धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13351 अप) की एसी बोगी B5 में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे बोगी में धुआं भर गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन को तत्काल रोका गया। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई, जिसके बाद स्टेशन मास्टर और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। शॉर्ट सर्किट पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।घटना के कारण ट्रेन करीब 25 से 30 मिनट तक रुकी रही। इलेक्ट्रिकल विभाग की जांच के बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Related posts

Leave a Comment