लोकसभा चुनाव हेतु मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन को लेेकर बैठक

विजय सिन्हा,
देवघर: उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2019 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के जिला अध्यक्षों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। इस दौरान उपायुक्त द्वारा बतलाया गया कि देवघर जिला अंतर्गत कुल 1,3,22 बूथों के लिए 1,1,32 (भवन) मतदान केन्द्र बनाये गए है।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा जिले के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के क्रम में मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभुत सुविधाओं का जायजा लिया गया। जिसमें पाया गया कि 10 प्रखण्डों के अंतर्गत कुल 29 मतदान केन्द्र प्रकाश में आये है, जिनके भवनों की स्थिति जर्जर है। बैठक मंे उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी पार्टी के जिला अध्यक्षों व प्रतिनिधियों से 10 प्रखण्डों के 29 बूथों के स्थल परिवर्तन व मतदान केन्द्र भवन की स्थिति को लेकर सभी से विस्तृत चर्चा की गयी व जिन बूथों पर पार्टियांे द्वारा आपत्ति दर्ज की गयी, उनका समाधान किया गया। इसके अलावे सभी दलोेें के विचारों और समस्याओं को भी इस दौरान उपायुक्त द्वारा सुना गया।

बैठक के दौरान मतदाता सूचिओं की पारदर्शिता राजनीतिक दलांे के चुनाव खर्च को सीमित करने तथा खर्च की आॅडिट रिपोर्ट निर्धारित समय पर पेश करने जैसे विभिन्न मुद्दो पर भी चर्चा की गयी। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सभी का यह सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि मतदान के प्रति मतदाता को जागरूक करने के साथ-साथ मतदाता निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भयता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इसके अलावे उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव में प्रत्येक प्रत्याक्षी द्वारा 70 लाख रूपये तक की धनराशि चुनाव प्रचार-प्रसार पर खर्च करने की अनुमति दी है। ऐसे में आप सभी को उम्मीद्वारों के चुनाव खर्च कर कड़ी नजर रखने के लिए आय-व्यय कोषांग का गठन किया गया है। जो प्रत्याशीयों के रैली, रोड-शो, चुनाव प्रचार से संबंधित खर्च का लेखा-जोखा जिला में निर्धारित दर से उम्मीद्वार के खर्च का मिलान कर बनाया जाएगा। जिसका निपटारा 15 दिनांेे में समाहरणालय में किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रत्याशी को किसी भी रोड-शो, चुनाव प्रचार से संबंधित अनुमति ए0आर0ओ0 से लेना होगा।

इसके अलावे चुनाव से 48 घंटे पहले चुनावी प्रचार-प्रसार को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा जानकारी दी कि सुरक्षित एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु इस बार चुनाव आयोग द्वारा सी विजल एप्प का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे जुड़ी जानकारी आप सभी को पूर्व में भी दी जा चुकी है। सी विजल एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है। इसके लिए एप्प पर सीधा लाईव वीडियों अपलोड करना होगा। यह शिकायत सीधे रिटर्निंग अधिकारी तथा भारत चुनाव आयोग के पास पहुंचेगी, शिकायत प्राप्त होने के बाद निर्धारित समय अवधि में टीम द्वारा जांच किया जाएगा। शिकायत सहीं पाये जाने पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

साथ हीं कार्रवाई की रिपोर्ट शिकायतकर्ता को एसएमएस द्वारा प्राप्त होगी। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस हेंमत सती, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, विभिन्न प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment