धनबाद में सीता सोरेन पर फायरिंग की कोशिश,पूर्व पीए गिरफ्तार

धनबादः भाजपा नेता और दिशोम गुरू शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. हालांकि हमले में वह बाल बाल बच गईं. उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष के द्वारा यह हमला किया गया. घटना सरायढेला थाना क्षेत्र में घटी. वो शादी समारोह में शामिल होने गई थीं.बता दें कि सीता सोरेन पर उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष ने पिस्टल से फायरिंग करने की कोशिश की. गनीमत यह रही कि वो ऐसा कुछ कर पाते इससे पहले ही उसे दबोच लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Related posts

Leave a Comment