प्रतिनिधि रामगढ़
रामगढ़ थाना क्षेत्र के जामवाडी की जंगल में एक नाबालिग छात्रा से दो युवकों ने बारी बारी से बलात्कार कर गैंगरेप का अंजाम देकर फरार हो गया।तथा जाते जाते युवकों ने यह धटना का कहीं जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। यह धटना शुक्रवार की शाम की है। छात्रा दुमका में रहकर पढ़ाई करती है। शुक्रवार को पिडीत छात्रा दुमका से बस पर सवार होकर रामगढ़ के लिए निकली तथा रामगढ़ के पथरियां सड़क के किनारे बसे से उतरकर अपने गांव की और चल पड़ी।वहीं सड़क के किनारे बैठे दो युवकों ने छात्रा का पीछा कर रास्ते में छात्रा को दबोचकर जंगल की और ले गया तथा दोनों युवकों ने छात्रा के साथ बारी बारी से मुंह काला कर जाते जाते किसी को इस घटना का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकीं देकर फरार हो गया।बाद में छात्रा रोती बिलखती अपने घर पहुंची चुकी लड़की उन दोनों को पहचानती थी आपबीती परिजनों को सुनाई।वहीं शुक्रवार की शाम को ही छात्रा के परिजनों रामगढ़ थाना पहुंचकर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।वहीं रामगढ़ थाना प्रभारी शशिकांत साहु त्वरित कार्रवाई करते शुक्रवार की रात को ही जामवाडी गांव से दोनों आरोपियों में 25 बर्षिय गिला सोरेन,तथा 26 बर्षिय लूबिन सोरेन को गिरफ्तार कर
शनिवार को न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया।वहीं पुलिस ने पिडीत छात्रा को मेडिकल जांच के लिए दुमका ले गई हे।वहीं सीडब्ल्यूसी के समक्ष पिडीत छात्रा को प्रस्तुत किया।वहीं पिडीत छात्रा के परिजन के वयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रामगढ़ थाना कांड संख्या 09/2025 धारा 70,(2),351(1)तथा पोक्सो एक्ट 06 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया गया है।वहीं पिडीत छात्रा को न्याय दिलाने रामगढ़ थाना से दुमका में मेडिकल जांच तक, ग्राम साथी एनजीओ के काउंसिलर तारा प्रसाद ने सहयोग दिया।