
क्राइम संवाददाता द्वारा
कोडरमा : एग्जाम में नकल करते हुए पकड़ गए आईआईटी छात्र ने निलंबित होने पर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद छात्र और उसके साथियों ने कॉलेज परिसर में गुंडागर्दी शुरू कर दी. पूरा मामला जेजे कॉलेज का है यहां छात्रों ने जमकर हंगामे के साथ पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी देते हुए कॉलेज प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल से 2 मई तक आईआईटी कॉलेज के बीटेक सेमेस्टर 3 की परीक्षा कॉलेज में संचालित हो रही है। इसी क्रम में सोमवार को बीटेक, सीएस ब्रांच के सेमेस्टर 3 की परीक्षा आयोजित हुई जिसमें आईआईटी के छात्र को परीक्षा में चीटिंग करते हुए निरीक्षक ने पकड़ लिया. जिसके बाद एग्जाम पैनल ने उस छात्र को क्लास से बाहर जाने को कहा गया लेकिन छात्र विपिन शुक्ला ने हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही उसकी एक महिला साथी मनीषा कुमारी ने बाहर खड़े अपने सहयोगियों को शांति व्यवस्था भंग करने के लिए उकसाया. देखते ही देखते छात्रों ने कॉलेज कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और बाद में पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया। छात्रों की जारी हुड़दंगबाजी देखने के बाद कॉलेज के कर्मियों ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने. जिसके बाद कर्मियों ने अपने बचाव में हंगामा बरपा रहे छात्रों के साथ हाथापाई करना शुरू कर दी. मामला बढ़ता देख कोडरमा पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. पुलिस ने परीक्षा में नकल और कॉलेज परिसर में शांति भंग करने के आरोप में आरोपी छात्र विपिन शुक्ला व मनीषा कुमारी को पुलिस कस्टडी में लिया है. अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. इधर आरोपी छात्र विपिन शुक्ला नकल करने के आरोपों से इनकार कर रहा है।
‘कॉलेज में हंगामा और मारपीट की खबर आई थी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया. मौके से एक छात्र व एक छात्रा को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी’।
–अरविंद कुमार, थाना प्रभारी, कोडरमा