घर से भागी प्रेमी जोड़ो को पुलिस ने बरवड्डा से बरामद कर सोनारडीह ओपी प्रांगण में समाज के बीच शादी करवाई गईं

कतरास। सोनारडीह ओपी प्रांगण में शनिवार को थाना प्रभारी अरुणिमा बागे के निर्देश पर एस आई राजकुमार सिंह, समाजसेवी सह 20 सूत्री सदस्य सुदेश दास एवं वार्ड प्रतिनिधि राजेश कुमार दास के देखरेख में रामसागर दास 21 वर्ष (पिता सुरेंद्र दास )एवं रानी कुमारी (काल्पनिक नाम )19 वर्ष की शादी कराई गई। मालूम हो कि लड़की कोरीडीह, थाना सोनारडीह ओपी,जिला धनबाद की रहने वाली है ।जबकि लड़का श्यामडीह ,थाना कतरास, जिला धनबाद का रहने वाला है ।दोनों 29 -11 -24 दिन शुक्रवार को अपने घर से लापता हो गए थे ।लड़की के पिता ने सोनारडीह ओपी में अपनी पुत्री की गुमशुदगी का आवेदन थाना प्रभारी को दिया ।थाना प्रभारी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई।कार्रवाई के दौरान लड़का -लड़की को बरवडा, बिराजपुर से बरामद किया गया। लड़की को महिला थाना (तिलाटाड़ )एवं लड़का को सोनारडीह ओपी (हाजत )में रखा गया। शनिवार को दोनों के परिजनों एवं समाज के बीच शादी करवा कर एवं दोनों पक्षों को समझा बूझाकर घर रवाना किया गया। मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment