मेंटेनेंस के दौरान खोले गए डैम के फाटक देखने के लिए जुटे सैलानी।

गुरुवार को मैथन डैम गेट के मरम्मत कार्य शुरू किया गया इस दौरान मैथन डैम के एक फाटक सायरन बजाकर खोला गए जिसे देखने के लिए मैथन के निचले हिस्से में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच गए । कोई सेल्फी लिए तो कोई बीडीओ बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। हालांकि डीवीसी के अधिकारियों ने समझाया कि यह एक नियमित मरम्मत कार्य है ताकि गेट को सुरक्षित रखा जा सके ।

Related posts

Leave a Comment