गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है की यह सड़क गोमो की लाइफ लाइन सड़क है। जिसमें सैकड़ों छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है। जो रात्रि के समय बिलकुल अंधेरा रहता है। लोग इस सड़क पर चलने को मजबूर हैं। चोर लफंगे कभी भी अंधेरा का लाभ उठाकर चोरी छिनतई और महिलाओं से छेड़खानी की घटना को अंजाम दे सकते हैं। महिलाएं इस सड़क पर आने जाने में डरी सहमी रहती हैं। सारे रेल अधिकारियों का आवागमन भी इसी रास्ते से होता है। फिर भी इन रेल अधिकारियों का ध्यान सड़क के अंधेरे की ओर नही जाता है। मामले की जानकारी देते हुए गोमो के झामुमो नेता मैजुद्दीन उर्फ मुखिया ने कहा की लोको बाजार सड़क के इलावे रेल आरओबी पुल में भी बिलकुल अंधेरा रहता है। ब्रिज के सारे सोलर लाइट के बैटरी चोरी हो गई है। करीब एक किलो मीटर लंबी पुल बिलकुल अंधेरा रहता है। लोग पैदल इस पुल पर आने जाने से डरते हैं। कई बार वाहनों की दुर्घटना भी हो चुकी है। उन्होंने अविलंब मंडल रेल प्रबंधक से सड़क तथा आरओबी में लाइट लगाने की मांग की है। ताकि लोगों की जान माल की रक्षा हो सके।
Related posts
-
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में... -
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व...