धनबाद : झारखंड बिजली वितरण निगम के उदासीन रवैया एवं पूरे क्षेत्र में बिजली की अत्यंत लचर व्यवस्था को देखते हुए बाघमारा विधायक माननीय श्री शत्रुघ्न महतो जी ने स्वयं संज्ञान में लेते हुए दिनांक 26 मई 2025 दिन सोमवार को प्रातः 10:00 बजे कतरास बाजार तिलाटांड़ बिजली ऑफिस पहुंच कर संबंधित अधिकारियों से स्थिति की जानकारी लेंगे एवं जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता करेंगे ।अतः कतरास वार्ड नंबर 1, 2 ,3 एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त नगर वासियों , ग्रामीणों एवं सभी सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से यह नम्र निवेदन है की दिनांक 26 मई 2025 को प्रातः 10:00 बजे तिलाटांड कतरास बाजार स्थित बिजली ऑफिस के कार्यालय में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस विकट समस्या को दूर करने के लिए अपना बहुमूल्य समय प्रदान करें।
झारखंड बिजली वितरण निगम के उदासीन रवैया से पूरे क्षेत्र में बिजली की अत्यंत लचर व्यवस्था।
