बरहरवा: विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों सहित झारखंड बिहार व पश्चिम बंगाल की सीमा पर कई चेकनाका बनाए गए हैं जहां से होकर गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों की सघनता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। इसी कड़ी में बरहरवा पुलिस ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के बेवा पुल के पास महतबपुर गांव के पास लगे बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन पश्चिम बंगाल नंबर की गाड़ी संख्या डब्ल्यूबी 65 सी 8043 से दो लाख रुपए नगद बरामद करने में सफलता पाई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह व एसआई राजनाथ साहा झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा के पास बनाए गए बैरियर पर बीते गुरुवार की रात 10 बजे सघन वाहन जांच कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने जब पिकअप वैन को रोककर तलाशी लेने लगे तो वैन के सीट के नीचे से दो लाख रुपए नगद बरामद किया गया। उधर इस संबंध में वाहन चालक एवं वाहन में मौजूद व्यक्ति से पूछे जाने पर पिकअप वैन के चालक ने किसी भी तरह का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद भारी मात्रा में से बरामद नगद को जब्त करते हुए पिकअप वैन गाड़ी को पकड़कर थाना ले आई। वही इसकी सूचना जिला कंट्रोल रूम तथा फ्लाइंग दस्ते के अरविंद मुर्मू सहित अन्य पदाधिकारी को दी गई है। जहां भारी मात्रा में जब्त किए गए नगद दो लाख रुपए के बारे में बरहरवा पुलिस छानबीन कर रही है।
Related posts
-
बालूमाथ पुलिस को मिली सफलता अवैध शराब बरामद
बालूमाथ। लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ पुलिस थाना... -
शातिर बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,पांच चोरी के बाइक बरामद
मनीष बरणवाल जामताड़ा : पुलिरा अधीक्षक जामताड़ा जामताड़ा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मोटर साईकिल... -
चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी, जेल
सुस्मित तिवारी पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र नलपोखर प्यादापुर निवासी अमन अंसारी को चोरी करते हुए रंगे...