राजमहल: थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गी टोला पुलिया पर राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी अजुल टोला निवासी मुखिया प्रतिनिधि शीश मोहम्मद की स्कॉर्पियो पर 15 से 20 लोगों ने हमला कर दिया। जहां वाहन को चारों तरफ से घेर कर सवार व्यक्तियों से मारपीट की गई। उधर घटना में स्कॉर्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें सामने एवं पीछे का शीशा टूटकर घटनास्थल पर बिखर गया। सूत्रों के अनुसार घटना जमीन विवाद को लेकर बताई जा रही है। उधर मामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी गुलाम सरवर सशस्त्र पुलिस बल की टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर क्षतिग्रस्त स्कोर्पियो वाहन को पुलिस जब्त करते हुए थाने लेकर आ गई। वही गिरफ्तार आरोपियों में राधानगर थाना क्षेत्र के जोहाक टोला निवासी तीन सगे भाई शाहजहां शेख, रफीक आलम उर्फ रफीकुल इस्लाम, जोहर आलम एवं राजमहल थाना क्षेत्र के मुर्गी टोला निवासी अजहर रजा शामिल हैं। इस मामले को लेकर शीश मोहम्मद ने 15 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है जहां उन्होंने पुलिस को बताया है कि मंगलवार को सुबह 11 बजे अपने छोटे भाई फिरोज अली एवं अन्य लोगों के साथ स्कॉर्पियो से फुलवरिया कालीबाड़ी होते हुए जरूरी काम से राजमहल जा रहे थे। इसी दौरान मुर्गी टोला पुलिया के पास 15 से 20 लोगों ने लाठी, हंसुआ, चाकू व पत्थर वगैरह से लैस होकर स्कॉर्पियो जेएच 17 क्यू 4196 को चारों तरफ से घेर कर रोक लिया और सभी गाड़ी में लाठी, ईंट, पत्थर चलाकर पीछे का शीशा, गेट वगैरह तोड़कर क्षतिग्रस्त कर करीब डेढ़ लाख रुपए का क्षति कर दिया। वही सभी गाली गलौज करते हुए वाहन में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की धमकी देने लगे। जहां वाहन में बैठे सभी व्यक्ति को खींचकर बाहर निकाला तथा मारकर फेंकने की बात कहने लगे। फिर सभी को लात, मुक्का व लाठी से मारा व पास में रखा नगद 2 लाख रूपये छिनतई कर ले लिया। साथ ही 40 हजार रुपए कीमत की सोने की अंगूठी छीन लिया। उधर सभी वाहन में पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन लोगों की भीड़ जुटती देख सभी भाग गए। इस घटना में घायल फिरोज आलम का अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करवाया गया। इधर पीड़ित शीश मोहम्मद के बयान पर राजमहल थाना कांड संख्या 137/24 के तहत 15 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। उधर पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही है जहां गिरफ्तार चारों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...