डीपीएस स्कूल के सामने मुख्य सड़क पर बनाए गए है ऊंचे ऊंचे स्पीड ब्रेकर
सुस्मित तिवारी
पाकुड़ में एक महिला की दुर्घटना ने स्पीड ब्रेकर की ऊंचाई पर सवाल उठाए हैं। महिला की मोटरसाइकिल दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने बनाए गए लगातार छह से सात गति अवरोधक के कारण असंतुलित होकर गिर पड़ी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी वहां दुर्घटना घट चुकी है और शहर के कई जगहों पर ऐसे ही अधिक गति अवरोधक बनाए गए हैं जो वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। स्पीड ब्रेकर की ऊंचाई को लेकर नियमों की अनदेखी की गई है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। संकरी गलियों और सड़कों पर बने गति अवरोधक वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। इनका निर्माण लोगों ने अपने घरों के सामने मनमर्जी से कराया है, जिसमें नियमों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया है।