देवरी पुलिस ने बिचकोडवा पुलिस के सहयोग से मवेशी लदा ट्रक किया जप्त

चकाई/ संवाददाता

चकाई: देवरी पुलिस ने बिचकोडवा थाना पुलिस के सहयोग से मवेशी लदा एक ट्रक जप्त किया है। देवरी थानाप्रभारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुखलजोरिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाया गया रात्रि करीब डेढ़ बजे सुखलजोरिया मोड़ के पास एक 12 चक्का ट्रक आती हुई दिखी जिसे पुलिस बल के द्वारा रोकने पर चालक ट्रक को भगाने लगा जिसे पुलिस के द्वारा पीछा किया गया लेकिन ट्रक तेज रफ्तार में बिचकोडवा थाना क्षेत्र की ओर भागने लगा जिसके बाद बिचकोडवा पुलिस को सूचना दी गई इसके तत्पश्चात बिचकोडवा पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के दलनिडीह गांव के समीप ट्रक को पकड़ लिया गया।वही चालक ट्रक को खड़ा कर अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उक्त 12 चक्का ट्रक का तलाशी एवं जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि रजि नंबर बीआर 27जी 8172 में भारी संख्या में मवेशी काफी क्रूरतापूर्वक आपस में सटे हुए है गाड़ी में किसी भी प्रकार का मवेशी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं प्राप्त हुआ। काफी देर इंतजार करने के बाद जब कोई नहीं आया तो उक्त पकड़े हुए वाहन को जप्त किया गया जिसमें कुल 26 गाय एवं 2 बैल पाए गए। सभी मवेशियों को वाहन के साथ जप्त किया गया एवं जप्त किये हुए वाहन तथा मवेशियों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु देवरी थाना लाया गया। थाना लाने के पश्चात मेडिकल टीम से मवेशियों के जांच कराया गया जिसमें सभी मवेशी दुध देने वाले नही पाए गए। वही देवरी थाना में मामला दर्ज कर सभी मवेशियों को पचम्बा गोशाला भेज दिया गया। छापामारी में देवरी थानाप्रभारी सोनु कुमार साहु,भेलवाघाटी थानाप्रभारी ब्रजेश कुमार,देवरी थाना सशस्त्र बल,बिचकोडवा थाना एसआइ प्रमोद कुमार के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment