पुरानी पुलिया बंद हो जाने के कारण, हुयी तेज बारिश ने खुद पिसीसी रोड को पुलिया बना ली

 संतोष कुमार दास 

इटखोरी (चतरा) : टोनाटांड़ का प्रखंड कार्यालय से संपर्क दूटा, टोनाटांड पंचायत अंतर्गत टोनाटांड गांव के पुरना पिसीसी रोड 29 जून की देर शाम हुई तेज बारिश के कारण टूट कर बह गई है। पिछले पांच दिनों से पूरी तरह से पिसीसी रोड टूट हुआ है। यह टोनाटांड़ गांव के मुख्य मार्ग का रोड था। गांव के लोगों ने बताया कि रोड टूट कर पुलिया बन गई है,अचानक धरा शाई होने के कारण बाइक और साइकिल से आवागमन तो दूर की बात है, गांव के लोगों को पैदल रास्ता तय करना भी दुर्भाग्य हो गया है। अब गांव के लोग आवश्य्क कार्य से इटखोरी प्रखंड कार्यालय बाजार भी नहीं आ पा रहे हैं। जिससे इटखोरी से जुड़ा सभी तरह के कार्य उन्के बाधित पड़ गए हैं। गांव के लोगों ने बताया की पहले ये पुलिया नहीं थी, पिसीसी रोड के अंदर से थोड़ा थोड़ा पानी का निकासी होता था। मगर बगल में मकान बन जानें के कारण पहले वाले पुलिया को बंद कर दिया गया और इस रोड को पानी का निकासी थोड़ा थोड़ा तेज होने लगा । जब कि तेज बारिश के बाद पुरानी पुलिया से अचानक पानी का बहाव बंद हो गया। और तेज बहाव में पुराना पिसीसी रोड को पूरी तरह से पानी के तेज धार में बह गया है। गांव के लोगों ने बताया कि तत्काल इसकी सूचना पंचायत के मुखिया बद्री यादव को दी गई है, बद्री यादव ने बताया कि इसकी सूचना मुझे मिला है और प्रखंड पद्धकारी से मिलकर इस रोड का कार्य के लिए आवेदन देंगे। प्रखंड विकास पद्धकारी सोमनाथ बाकीरा से पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुझे अब तक नहीं है लेकिन अब मुझे संज्ञान में आया है तो उस पर जांच करके जो भी कार्य होगा उसको किया जाएगा । तेज बहाव बारिश के बाद इस पीसीसी रोड को धराशाई में बह गया,ग्रामीणों ने बताया कि इस पुलिया को शीघ्र निर्माण कार्य किया जाए क्यों की कुछ भी घटना घट सकती। ग्रामीणों ने बताया की पुलिया की निर्माण कार्य वर्ष 2002,3 में पंचायत के पूर्व मुखिया के मद से कराया गया था जिसकी राशि तकरीबन 10000 रुपया की थी पहले इस पुलिया से पानी का निकासी होता था मगर बगल में मकान बन जाने के कारण उस पुलिया को बंद कर दिया गया, एक वर्ष के बाद पीसीसी रोड से थोड़ी थोड़ी पानी निकासी होती थी। आए दिन बच्चों को स्कूल जाने में होती है परेशानी।

Related posts

Leave a Comment