गोमो। शुक्रवार को लक्ष्मणपुर में जदयू पार्टी की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सोनु राय ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि 20 जुलाई को तोपचांची प्रखंड कार्यालय में “हल्ला बोल, पोल खोल” आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी को तोपचांची प्रखंड चलना होगा। श्री सिंह ने कहा कि यह लड़ाई गरीबों की हक – अधीकार की लड़ाई है। भ्रष्टाचार के कारण गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इस व्यवस्था को बदलने के लिए आगे आना होगा।बैठक का संचालन पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार दास ने किया। इस अवसर पर विकास राय, विजय कुमार राय, राजू राय, प्रदीप कुमार राय,प्राण राय, गीता देवी,छोटु राय,राधीका देवी, पार्वती देवी,सिमा देवी,आती कुमारी, मिथुन कुमार राय, सुशीला देवी,महेंद्र दास, आदि उपस्थित थे।
Related posts
-
हरिना में इंडिया गठबंधन की विशाल विजय जुलूस
झारखण्ड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने एवं हेमंत सोरेन जी के मुख्यमंत्री बनने की खुशी... -
गणित विषय में तोपचांची की बेटी पूनम बनी द्वितीय टॉपर।
गोमो। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया... -
घर से भागी प्रेमी जोड़ो को पुलिस ने बरवड्डा से बरामद कर सोनारडीह ओपी प्रांगण में समाज के बीच शादी करवाई गईं
कतरास। सोनारडीह ओपी प्रांगण में शनिवार को थाना प्रभारी अरुणिमा बागे के निर्देश पर एस आई...