महज 3 महीने में ही पीसीसी सड़क बीचों बीच लगी है फटने
रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़/पाकुड़ प्रखंड हिरणपुर के लंगटामसान जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण करीब 3 महीने पहले कराया गया था
जिससे गांव का विकास हो समय की बचत हो ग्रामीण सड़क पर आराम से चल सके लेकिन भ्रष्टाचारियों के भेंट चढ़ी लाखों की लागत से बनी सड़क आपको बताते हुए चले की हिरणपुर प्रखंड में स्थित लंगटा मसान है…
जिस मुख्य सड़क का निर्माण कराया गया था,
पांच साल की गारंटी वाली योजना महज 3 महीने में ही पीसीसी सड़क बीचो-बीच फटना शुरू हो गया. और
ना ही योजना स्थल पर सूचना पट लगाया गया है, जिससे लोगों को जानकारी मिल सके की किस विभाग के द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया है प्राक्कलन राशि कितनी है…. सूचना पट नहीं लगाने से चोरी आराम से की जा सकती है।
अभियंता व ठेकेदार की मिलीभगत से सरकारी पैसों का बंदरबाट खुलेआम किया जा रहा है।
जोकि सड़क को देखने से साफ यही प्रतीत हो रहा है,
और सोचनीय विषय यह है कि विभाग को वरीय पदाधिकारी का भी डर नहीं और उपायुक्त के भी आदेश का धजिया उड़ाते नजर आ रहे हैं…
जबकि उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने सभी विभाग को यह निर्देश दिया है कि उक्त योजना स्थल पर योजना पर सूचना पट लगाना अनिवार्य है…
सूचना पट में अभिकर्ता का नाम, प्राक्कलन राशि,
योजना की तिथि योजना स्थल पर रहना चाहिए लेकिन विभाग और ठेकेदार की मिली भगत से सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने के लिए उपायुक्त के निर्देश का भी पालन नहीं करना समझा..
लोगों ने विभागीय अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.
ग्रामीणों का आरोप है की निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का इस्तेमाल करने से सड़क की यह हालत हुई है…
इलाके के लोगों ने मामले में सड़क ठेकेदार व अभियंता की शिकायत उच्च स्तर पर करने की बात कही है।