काराकाट : काराकाट लोक सभा क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवी किरण प्रभाकर ने लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने यह फैसला काराकाट की जनता से रायशुमारी करने के बाद लिया है, जिसकी घोषणा आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की। उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के कार्य हो रहे हैं, उसे काराकाट लोकसभा क्षेत्र की जनता पीछे छूट रही है। उन्होंने कहा कि उसके पीछे ऐसे लोगों का प्रतिनिधित्व है जो कि बाहर से आते हैं और जाति धर्म का समीकरण बनाकर चुनाव जीत कर चले जाते हैं। लेकिन उन्हें काराकाट लोकसभा क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं रह जाता है। इसलिए इस बार मैं चुनाव मैदान में उतर रही हूं, क्योंकि मैं काराकाट लोकसभा क्षेत्र से भी आती हूं और यहां के लोगों की समस्या को भी समझ सकती हूं। उन्होंने कहा कि मैं सत्ता के लिए यह चुनाव नहीं लड़ रही हूं, बल्कि सेवा समर्पण और समृद्धि के लिए चुनाव लड़ रही हूं।
किरण प्रभाकर ने कहा कि मैं विगत देर वर्षों से इस क्षेत्र में घूम-घूम कर सामाजिक कार्य कर रही है। इस दौरान मुझे जनता की परेशानियों की भी जानकारी हुई है। जनता के बीच उन सांसदों के प्रति आक्रोश है जो बाहर से आते हैं और यहां की जनता से वोट लेकर जीत कर जाते हैं लेकिन फिर वापस नहीं आते हैं। इसलिए जनता की राय है कि इस बार लोकसभा चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार की उम्मीदवारी हो और इसलिए उन्होंने मुझ पर भरोसा जताते हुए चुनाव लड़ने का आग्रह किया, जिसको मैंने स्वीकार किया है।
गौरतलब है कि किरण प्रभाकर पिछले डेढ़ साल से लगभग काराकाट क्षेत्र में घूम रही है और काराकाट क्षेत्र में लगभग 150 से भी ज्यादा पंचायत के विभिन्न मंदिरों में लगभग 101 मंदिरों का जीर्णोद्धार कर चुकी हैं। इस क्रम में हुए स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी समझती रही है। उन्होंने युवाओं की रोजगार की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में समृद्धि मेला भी लगाया , जिसमें 700 से ज्यादा लोगों को उन्होंने रोजगार दिलवाया था।