गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने शहीद निवारण राय के शहादत दिवस अवसर पर शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि शहीद निवारण राय झारखंड आंदोलन के क्रांति दुत थे। ऐसे आंदोलनकारियों के शहादत के परिणामस्वरूप 15 नवंबर 2000 ई. में झारखंड राज्य का निर्माण हुआ। परन्तु टुंडी के शहीदों को जो सम्मान मिलना चाहिए वो सम्मान नहीं मिला। जदयू पार्टी और यूथ फोर्स राज्य सरकार से मांगा करती है कि शहीद निवारण राय का चित्र विधानसभा में लगे और उनके परिवार के एक सदस्य को नियोजन दे। इस अवसर पर राम प्रसाद सिंह, मधुसूदन राय, जदयू पूर्वी टुंडी प्रखंड महासचिव गुड्डू सिंह, मनीष राय, अशोक राय, संतोष राय, बिनोद सिंह,गोतम गोप, सुधीर सिंह, प्रिंस कुमार, सुभाष सिंह आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Related posts
-
गोमो लोको बाजार में मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।
गोमो। टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत की खुशी में लोको बाजार... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का...