– दो मोटरसाइकिल पर चार सवार अपराधियों ने दी घटना का अंजाम
सीएसपी संचालक सोनाराय ठाढ़ी एसबीआई बैंक से रुपए लेकर घर लौट रहा था
71 हजार नकदी,स्मार्ट घड़ी,मोबाइल,ब्लूटूथ की लूट
घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के सलैया मोड पर शाम 4:15 बजे की
देवघर से दिव्य दिनकर संवाददाता प्रेम रंजन झा
मोहनपुर में इन दिनों चोरी,छिनतई व लूट की घटना रुक नहीं रही है। सोमवार शाम 4:15 बजे बैखोफ चार अपराधियों ने मिल कर एक सीएसपी संचालक से नकदी के अलावे अन्य समान लूटकर फरार हो गया। मामले की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप कुमार को होते ही उन्होंने जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को देते हुए घटना की छानबीन करने में जूट हैं। इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना का शिकार मोहनपुर थाना क्षेत्र के सुवरदेही गांव निवासी बम बम कुमार ने बताया कि वह वर्तमान में देवघर गोड्डा सड़क चुलिहिया में सीएसपी संचालक है।
वह सीएसपी ने अपना भाई को रखकर रुपए लाने के लिए सोनाराय ठाढ़ी एसबीआई बैंक गया था। लौट के क्रम में सलैया मोड पर दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति ने बाइक में धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गया। इसी दौरान एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकाल सटाते हुवे साइड ले गया। सबसे पहले स्मार्टफोन ले लिया। इसके पीठ में लटकाया बाग ले लिया। इसमें भी एक अपराधी को मन नहीं भरा तो वह हाथ में पहना स्मार्ट घड़ी,ब्लूटूथ भी ले लिया।
सभी लोग जाते-जाते घटना की जानकारी थाना को देने पर जान मारने की धमकी दे दिया। हालांकि घटना का शिकार सीएसपी संचालक ने चारों अपराधियों में से एक अपराधी की पहचान शक्ल से कर लिया है। जिसकी जानकारी उसने थाना प्रभारी को दे दिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। इस मामले में यातायात डीएसपी आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही मामला उद्भेदन कर लिया जाएगा।
वहीं मोहनपुर थाना प्रभारी ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए घटना का शिकार सीएसपी संचालक को अपने साथ लेकर सोनाराय ठाढ़ी बैंक ले जाकर मामले के बारे में जांच पडताड़ना की। हालांकि खबर लिखे जाने तक मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी।