राजनीतिक संवाददाता द्वारा
दंतेवाड़ा–दंतेवाड़ा में भाजपा नेत्री ओजस्वी मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने एक वीडियो जारी कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट वितरण को लेकर सवाल उठाया है बता दें की 2018 विधानसभा चुनाव में बस्तर संभाग में एकमात्र दंतेवाड़ा की सीट को ही भाजपा जीत पाई थी भीमा मंडावी ने कांग्रेस की प्रत्याशी देवती कर्मा को बेहद कम अंतर से हराया था 2019 में नक्सली हमले में भीमा मंडावी की शहीद हो गए थे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने देवगंतन भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को प्रत्याशी बनाया था उपचुनाव में कांग्रेस शहीद महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा ने जीत दर्ज की थी ।
विधानसभा चुनाव के लिए ओजस्वी मंडावी लगातार पार्टी के अंदर अपनी दावेदारी पेश कर रही थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने चेतराम अटामी को प्रत्याशी घोषित कर दिया अब अब भारतीय जनता पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने दीपा मंडावी ने वीडियो में पिता के बलिदान की उपेक्षा करने का आरोप भाजपा पर लगाया है
क्या कहा दीपा ने
भाजपा विधायक रहे दिवंगत भीमा मंडावी की बेटी का कसक भरा वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने भाजपा के टिकिट वितरण पर सवाल खड़े करते हुए कह रही हैं कि मेरे पापा के बलिदान की कोई कीमत नहीं रही। दीपा ने कहा है कि पापा ने भाजपा के लिए जान दे दी. उनके अधूरे काम को पूरा करने घरेलू महिला (मम्मी) ने कदम रखा. पूरा परिवार भाजपा का सम्मान करता है. उनके बलिदान को भाजपा के पदाधिकारियों ने क्यों नजर अंदाज कर दिया? आखिर कहा कमी रह गई. बता दें कि विधायक भीमा मंडावी लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली विस्फोट में मारे गए थे।