3 अक्टूबर को पीएम मोदी की सभा के दिन सर्व आदिवासी समाज और कांग्रेस ने किया बस्तर बंद

शशांक
रायपुर: ऐसे तो अभी पूरे छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल गर्म है और राजनीतिक पार्टी एक दूसरे के कार्यक्रम को फ्लॉप करने में लगे हुए हैं !इसी संदर्भ में नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने 3 अक्टूबर को बस्तर बंद का आह्वान किया है. और इसी दिन पीएम मोदी भी चुनावी सभा के लिए बस्तर पहुंच रहे हैं. तथा सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बुलाए गए बंद का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है !. इस बंद को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है. इस बंद को लेकर बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस पर राजनीतिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. बीजेपी के लोगों का कहना है कि कांग्रेस जानबूझकर प्रधानमंत्री के प्रवास के दिन इस तरह के राजनीतिक षड्यंत्र रच रही है, ताकि पीएम की सभा को प्रभावित किया जा सके, लेकिन ऐसा बिल्कुल होने नहीं होगा . इस सभा को लेकर यहां की जनता काफी उत्साहित है. भाजपाइयों ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने इस चाल में कामयाब नहीं हो पाएंगे.
वहीं सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने कहा कि बस्तर जिले के नगरनार में एनएमडीसी स्टील प्लांट पूरी तरह से बनकर तैयार है.उन्होंने कहा कि इस प्लांट के बनने से बस्तरवासियो को उम्मीद थी कि इससे यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और सरकार ही इस प्लांट का संचालन करेगी, लेकिन अब इस प्लांट को निजी हाथों में सौपा जा रहा है. साथ ही लंबे समय से एनएमडीसी के मुख्यालय को बस्तर में खोलने की मांग की जा रही है, लेकिन उस मांग पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावे वहीं काफी समय से जातिगत जनगणना करवाने की भी मांग की जा रही है, लेकिन उस पर भी भारत सरकार के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण सर्व आदिवासी समाज ने दो अक्टूबर को शहर में विशाल रैली निकालकर आमसभा करने की तैयार में जुटे हैं . साथ ही साथ तीन अक्टूबर को पूरे बस्तर संभाग के सातों जिलों में बंद का रहेगा
इधर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बुलाए गए बंद का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है. इस सम्बन्ध में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि कल पीएम नरेंद्र मोदी बिलासपुर आए थे और फिर झूठ परोसकर चले गए। आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को नगरनार स्टील प्लांट का उद्धघाटन करने बस्तर आ रहे हैं। साथ ही वो इस प्लांट को निजी हाथों में भी सौपने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका कांग्रेस भी पुरजोर विरोध करती है.
वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने इस बंद को कांग्रेस का समर्थन मिलने पर इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है. मंडावी का आगे कहना है कि देश के प्रधानमंत्री बस्तर पहुंच रहे हैं और उनको सुनने के लिए बस्तर की जनता काफी उत्सुक है
ऐसे पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी वो प्रधानमंत्री हैं, जिनका बस्तर प्रवास काफी चर्चित हुआ था। इन्हें सुनने बस्तर के लोग काफी संख्या में आए थे।
अब देखना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के 3 अक्टूबर को जगदलपुर के चुनावी सभा में कितने लोग पहुंच पाते हैं

Related posts

Leave a Comment