बिहारः बिहार के वैशाली जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जब होली के दिन फोन पर बात करने के विवाद को लेकर पत्नी इस कदर गु्स्साई कि उसने चाकू से पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया। जिसे बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पत्नी फोन पर प्रेमी से बात कर रही थी। जिसका पति ने विरोध किया, इसी बात से भड़की पत्नी ने पति को ही मार डाला। घटना करताहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवान भटौली पंचायत के भटौली गांव की है
होली पर पत्नी ने काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट; प्रेमी से बात करती पकड़ी गई, तो पत्ती को मार ही डाला
