हजारीबाग। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित अपग्रेड हाई स्कूल दीवानखाना चतरा के प्रभारी प्रधान अध्यापक मो. एजाज उल हक को रविवार को शहर के पगमिल अलफलाह कालोनी अवस्थित लोटस अपार्टमेंट में एक सम्मान समारोह आयोजित कर अलफलाह कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अलफलाह कमेटी के अध्यक्ष नमुद आलम खान, कमाल अहमद, अमानुल्लाह खान, इब्नूल हसन, मोहम्मद शाहिद खान, मोहम्मद अलीम खान, मलिक अहमद सहित अलफलाह कमेटी के सम्मानित सदस्यों और मुहल्ले के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा गुलदस्ता और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक एजाज उल हक ने कहा कि शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों खुद को सम्मानित होते हुए काफी गर्व महसूस किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ एक सम्मान नहीं बल्कि हमारे द्वारा किए गए उन कार्यों को सराहा गया है जो हमने शिक्षा जगत में अपना बेहतरीन योगदान दिया है इसमें समाज के लोगों और उनके परिवार के लोगों का काफी सहयोग रहा है। अब अपने शहर हजारीबाग में आप सभी के द्वारा इस प्रकार से सम्मानित होकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को अपने सभी विद्यार्थियों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए गुणात्मक शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। विद्यार्थियों को अनुशासन के बारे में संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि एक विद्यालय में सीखना ही उद्देश्य होना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मुरारी सिंह ने शिक्षक मोहम्मद एजाज उल हक को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक शिक्षक के रूप में आपके बेहतर प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रपति के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाना शिक्षा जगत में आपकी कामयाबी को साफ तौर पर दर्शाता है। शिक्षकों के लिए निश्चित रूप से आप प्रेरणा स्रोत है।
अलफलाह कमेटी के अध्यक्ष नमुद आलम खान ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक शिक्षक के रूप में देश के राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित होना अपने आप में एक उपलब्धि है उन्होंने कहा कि आगे भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आप शिक्षा जगत में सेवाएं प्रदान करते रहें। वहीं अमीनुल्लाह खान ने शिक्षक एजाज उल हक के लिए आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षक एजाज उल हक को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का आईना होते हैं। एक शिक्षक राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाता है शिक्षा के माध्यम से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है।