डॉक्टर एस एन मेमोरियल हॉस्पिटल में लगा हेल्थ चेकअप कैंप।
तोपचांची। धनबाद के जाने माने मशहूर ह्रदय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील कुमार सिन्हा के नेतृत्व में डॉ एस एन मेमोरियल हॉस्पिटल तोपचांची में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने लगभग 50 मरीजों की जांच की। इस जांच शिविर में दूर दराज से आए ग्रामीणों की बीपी, शुगर, रक्त संबंधी लिपिड प्रोफाइल एचबीए 1सी आदि की जांच कर स्वास्थ्य संबधी सलाह दी गई। जांच के क्रम में डॉ सुनील सिन्हा ने बताया की आज के रोज मर्रा की जिंदगी में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की ज़रूरत है। जानकारी के अभाव में लोग ह्रदय रोग , शुगर और बीपी की समस्याओं से ग्रसित हो जाते है और बाद ने उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आने वाली 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे ( विश्व ह्रदय दिवस) है और लोगों को हृदय रोग संबंधी जानकारी और इसके बचाव के संबंध में जागरूक करना हमारा कर्तव्य है। लोगों को अपने खान पान के साथ नियमित स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है। आगामी 29 सितंबर वर्ल्ड हार्ट डे को ह्रदय रोग से संबंधित स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की जाएगी। लोग अपने हृदय का ध्यान रखे अगर ह्वदय ठीक रहेगा तो जीवन स्वास्थ्य और सुखमय रहेगी। जांच शिविर में सहयोगी डॉक्टर ने केएम मेमोरियल हॉस्पिटल चास के डॉ तनवीर इकबाल, लैब टेक्नीशियन फिरोज कुरैशी आदि का अहम योगदान रहा।