रामाकुंडा पंचायत में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सीपीआईएम तोपचांची लोकल कमिटी द्वारा प्रदर्शन

गोमो। तोपचांची प्रखंड के रामाकुण्डा पंचायत में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सीपीआईएम तोपचांची लोकल कमिटी प्रखंड कमेटी द्वारा शनिवार 9 सितंबर को 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीपीआईएम नेता परशुराम महतो ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी से देश त्राहिमाम कर रहा है. चावल, दाल, आटा, खाने पकाने का तेल, सब्जियां, रसोई गैस, दवाइयां जैसे ज़रूरी सामान महंगे होते जा रहे हैं. अनाज समेत दूध और दही पर जीएसटी थोपने से इसकी कीमतें भी बढ़ गई हैं. केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों समेत रेलवे, बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में खाली पड़े पदों पर बहाली नही कर इन सभी जगहों पर ठेका और आउटसोर्सिग प्रथा से काम चलाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस पर लगाए गए तमाम सेस व सरचार्ज वापस लिया जाए। आदि बातें कही गई।

Related posts

Leave a Comment