हजारीबाग। उर्दू मध्य विद्यालय मंडई सदर प्रखंड हजारीबाग को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची द्वारा *इंटीग्रेटेड साइंस एंड मैथ लैब प्रदान किया गया, जो अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रहा है। उसमें 550 इक्विपमेंट है, कहा कि विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका हरिम कुदसी बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित कर रही हैं। बच्चे नित नए प्रयोग करके कारण और प्रभाव को समझ रहे हैं।
विद्यालय की प्रधान शिक्षिका अख्तरी खातून ने बताया कि छात्रों को मुश्किल लगने वाला विज्ञान और मैथ अब रोचक लगने लगा है बच्चों की उपस्थिति में बहुत सुधार हुआ है। अभिभावक बैठक में प्रदर्शनी के रूप में अभिभावकों को लैब का प्रदर्शन कराया गया ,अभिभावक बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर बहुत खुश हैं।