गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत लेदा टांड़ मोड़ के समीप श्रीरामपुर रोड़ स्थित खुशी नर्सिंग होम में गुरुवार को संचालक डॉक्टर अविनाश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मेगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में श्रीरामपुर, बडकीटांड़, लेदाटांड, कबीरडीह, लोकबाद, कांडे डीह, आदि गांव से आए दर्जनों मरीजों ने आकर अपने स्वास्थ की जांच कराई। सवास्थ जांच धनबाद के जाने माने चिकित्सक डॉक्टर जावेद ए अंसारी के द्वारा किया गया। इस दौरान खुशी नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि हमारे यहां मरीजों के लिए 24 घंटे की सेवा सहित सभी तरह की ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। विशेष कर खून पेशाब एवं अन्य जांच की सुविधा भी है। साथ ही अनुभवी डॉक्टरों एवं नर्सों की देखरेख में उचित शुल्क पर नॉर्मल ड्लेवरी करवाया जाता है। संचालक डॉक्टर अविनाश कुमार ने कहा कि इस अस्पताल में समय समय पर ग्रामीणों की सेवा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में, डॉक्टर जावेद ए अंसारी, संचालक डॉक्टर अविनाश कुमार, लैब टेकनीशियन रविन्द्र विश्वकर्मा, कनीजा फातमा, साहिल अंसारी, गुलाम सरवर, महमूद आलम अंसारी, दिलदार अंसारी, रंजीत कुमार एम आर, कुमारी देवी आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...