गैलेक्सी हाई स्कूल में एडवेंचर समर कैंप को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन
ग्लोबल इंडियन स्कूल अब कहलायेगा गैलेक्सी हाई स्कूल: मो. नजीर अंसारी
हजारीबाग। गैलेक्सी हाई स्कूल द्वारा एडवेंचर समर कैंप के आयोजन से संबंधित जानकारी साझा करने हेतु हजारीबाग पबरा रोड स्थित गैलेक्सी हाई स्कूल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में स्कूल के निदेशक मो. नजीर अंसारी व चांद अंसारी ने बताया गया कि आज से पूर्व इस स्कूल का नाम ग्लोबल इंडियन हाई स्कूल था उसे परिवर्तित करते हुए अब इसका नाम गैलेक्सी हाई स्कूल किया गया है आज के बाद गैलेक्सी हाई स्कूल के नाम से ही जाना जाएगा।
स्कूल के निदेशक नजीर अंसारी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज के व्यस्तम समय में जिन लोगों को अपने कार्यों और व्यस्ततम जीवन में फुर्सत के क्षण तलाश करना काफी मुश्किल हो जाता है, और चुंकी गर्मियों की छुट्टियों का दौर है ऐसे में लोग गर्मी की छुट्टियों को एडवेंचर के तौर पर आनंद उठाने के लिए कई बड़े – बड़े शहरों और राज्यों का रुख अपनाते हैं ताकि गर्मियों की छुट्टियों को परिवार के साथ आनंद उठा सकें। ऐसे में कई परिवार के लोगों को समय निकाल पाना आज के दौर में काफी कठिनाई होती है साथी बड़े बड़े शहरों में काफी खर्च का सामना करना पड़ता है।
इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए गैलेक्सी हाई स्कूल के द्वारा एडवेंचर समर कैंप हजारीबाग पबरा रोड स्थित गैलेक्सी हाई स्कूल परिसर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 5 साल से 60 वर्ष के सभी आयु वर्ग के लोग इसमें प्रतिभागी के तौर पर हिस्सा ले सकते हैं। बताया कि कुशल टीम के नेतृत्व में इस समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 4 जून और 5 जून को आयोजित किया जाएगा।
स्कूल के निदेशक ने प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 4 जून 7:30 पूर्वाह्न से लेकर 5 जून 5:00 अपराह्न तक इसका आयोजन किया जाएगा। जिसमें 5 वर्ष से लेकर 60 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोग इसमें प्रतिभागी के तौर पर हिस्सा ले सकते हैं।
इस समर कैंप में प्रतिभागी के तौर पर शामिल होने के लिए प्रति व्यक्ति ₹3000 रजिस्ट्रेशन चार्ज अदा करना होगा। जिसमें सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। स्कूल के निदेशक चांद अंसारी और नजीर अंसारी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस समर कैंप में अनुभवी टीम के नेतृत्व में हॉट एयर बैलून, टाइरोलियन ट्रैवर्स, रैपलिंग, फ्लाइंग फॉक्स, स्लैक लाइन, जुमरिंग, हाय रोप ब्रिज, चैलेंज कोर्स, डबल रोप ब्रिज, बोनफायर, बॉडी जॉर्ब, ट्रस्ट फॉल, टग वायर, टीम बिल्डिंग, टार्जन स्विंग, रोप क्लाइंबिंग, मंकी क्रॉल जैसे साहसिक कार्य का प्रदर्शन कराया जाएगा
इस समर कैंप में सभी प्रतिभागी उपलब्ध सभी एडवेंचर्स का लाभ उठा सकते हैं बताया कि हजारीबाग शहर में इस प्रकार का आयोजन पहली बार किया जा रहा है इन एडवेंचर्स का लाभ उठाने के लिए लोग बड़े बड़े शहरो का रुख अख्तियार करते हैं ऐसे में अगर हजारीबाग शहर में इस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है तो इसका लाभ हजारीबाग शहर और आसपास सहित अन्य शहरों के लोगों को अवश्य उठाना चाहिए
बताया कि इस प्रकार का आयोजन का अहम मकसद यह है कि कम्युनिटी डेवलपमेंट की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया जाए इसके सफल आयोजन को लेकर गैलेक्सी हाई स्कूल की ओर से फेसबुक व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अलावे प्रेस मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है प्रेस/मिडिया के माध्यम से उन्होंने जिला वासियों से विशेष रूप से इस समर कैंप में हिस्सा लेने की अपील किया।