चतरा : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों को आज लगेगा ऐतिहासिक झटका। झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति ‘नई दिशा’ व चतरा पुलिस के सकारात्मक प्रयासों ने मध्य जोन से किया माओवादियों का सफाया।
चार ईनामी दुर्दांत शीर्ष नक्सलियों समेत छह नक्सली आईजी मुख्यालय के समक्ष आज करेंगे आत्मसमर्पण, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर। एसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में महकमें द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध किये जा रहे लगातार विध्वंसक कार्रवाई का दिखने लगा कारगर असर।
जोनल कमांडर अमरजीत, सब जोनल कमांडर नीरू उर्फ सलीम, सब जोनल कमांडर शहदेव उर्फ सुदर्शन, सब जोनल कमांडर संतोष उर्फ संतोष भुईयां, एरिया कमांडर संतोष यादव व एरिया कमांडर अशोक परियार उर्फ अशोक बैगा करेगा आत्मसमर्पण।
जोनल कमांडर दस व सब जोनल कमांडर हैं पांच-पांच लाख के ईनामी। डेढ़ माह पूर्व चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में 25 लाख के ईनामी सैक सदस्य गौतम पासवान व चार्लीस समेत पांच नक्सलियों के इनकाउंटर में मारे जाने से थर्राए माओवादी कर रहे सरेंडर। मुठभेड़ के बाद एसपी के प्रयासों से सभी नक्सली आज मुख्यधारा में हो रहे शामिल।