चरही क्षेत्र में बिजली विभाग की छापेमारी, बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

संवाददाता-चरही

चरही विधुत आपूर्ति प्रशाखा में बीते 7 जनवरी बरोज को झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, रांची के आदेशानुसार छापामारी दल का गठन कर कुज्जू क्षेत्र के सहायक विधुत अभियंता हरिमोहन चौधरी के नेतृत्व में बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी दल में
विनोद कक्षप कनीय विद्युत अभियंता
विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चरही, पंकज कुमार जयसवाल कनीय विद्युत अभियंता रांची रोड के अलावा मानव दिवस कर्मी महेश कुमार प्रसाद, कुलदीप moठाकुर अवधेश कुमार महतो, झम्मन महतो एवं प्रशाखा के अन्य कर्मचारी शामिल थे।
छापामारी इंद्रा, जरबा, मुकरु आदि गांवों में 11 बजे दिन से 5 बजे शाम तक चली। इस दौरान चोरी से हुकिंग कर बिजली जलाने वाले और मीटर बायपास करके ऊर्जा की चोरी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही कर प्राथमिकी दर्ज किया गया।

इन लोगों पर हुई कार्यवाही

शंकर प्रजापति व दामोदर प्रजापति पिता खोखन उर्फ़ खखवार महतो जरबा, विशेश्वर प्रजापति पिता राजू प्रजापति जरबा, कृष्णा प्रजापति पिता स्वर्गीय लालमणि प्रजापति जरबा, प्रकाश कुमार पिता रामचंद्र प्रजापति जरबा, ठाकुर महतो पिता स्वर्गीय धनु महतो जरबा, भोली महतो पिता स्वर्गीय झब्बु महतो इंद्रा, भूपेंद्र कुमार दास पिता देवा रविदास मुकुरु, धनेश्वर कुमार दास पिता स्वर्गीय लखन रविदास मुकरू व बैजनाथ रविदास पिता प्रयाग रविदास मुकरु पर प्राथमिकी दर्ज किया गया।

Related posts

Leave a Comment