गणेश झा
पाकुड़:राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा ने लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला जी को पत्र लिखकर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा में दिए गए अशोभनीय बयान को संसद की कार्यवाही से हटाने की मांग की है। इस पत्र में राजमहल सांसद विजय हांसदा ने लिखा है कि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लोकसभा में दिनांक 19 दिसंबर 2022 को झारखंड की एक घटना के बारे में उल्लेख करते हुए माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के संबंध में किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी/ वक्तव्य दिया है, के संबंध में निवेदन करते हुए कहा है कि इस असंसदीय भाषा वाले वक्तव्य को संसद की कार्यवाही से हटाया जाए तथा माननीय सांसद, गोड्डा को सदन में माफी मांगने के लिए बाध्य किया जाए। झारखंड में जिस आदिवासी बेटी के नृशंस एवं घृणित हत्या का जिक्र सांसद महोदय कर रहे थे वह बेहद दुखद है। हम सबको यह घटना शर्मसार करती है। पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार घटना का संज्ञान लेकर कार्यवाही करने के लिए कटिबद्ध है।