गणेश झा
पाकुड़:एक समय में लिट्टीपाड़ा विधानसभा में कांग्रेस 2 रा स्थान में रहता था कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत हुआ करता था लेकिन पिछले कुछ 10 से 15 सालों में कांग्रेस काफी कमजोर हुई थी लेकिन साल 2020 से कांग्रेस का हिरणपुर में जनाधार बढ़ने लगा जब हिरणपुर में कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष के रूप में मनोबर आलम को जिम्मेदारी मिली जिम्मेदारी मिलते ही मनोबर आलम ने राज्य के माननीय मंत्री आलमगीर आलम साहब से मुलाकात किया जिसमें उसे संगठन को मजबूत करने ईमानदारी से पार्टी की सेवा करने का आदेश दिया मनोबर आलम कहते है कि मेरा आदर्श तनवीर आलम जी है मैं संगठन का हर एक कार्य उनसे पूछकर करता हूं उनका सहयोग से ही आज हिरणपुर मे संगठन को मजबूत कर पाया हूँ जब प्रखण्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली तब कांग्रेस के एक एक पुराने सहयोगियों के घर जाकर मिलना उनसे आशीर्वाद लेना और सहयोग की अपेक्षा रखा और अपने कुशल स्वभाव से सभी का दिल जीता शुरुवाती दिनों में हिरणपुर में अकेले घुमा करते थे तब शायद लोग यही कहते थे कि ये पागल है हिरणपुर में कांग्रेस को जगा रहा है और धीरे धीरे एक एक कार्यक्रम को सफल करते गया और हाल के दिनों में कांग्रेस की जो भारत जोड़ो यात्रा हिरणपुर में हुई वो देखने लायक था लोगो की लंबी कतार आज हिरणपुर में कांग्रेस को जिंदा ही नही किया बल्कि एक फाइटर के रूप में खड़ा किया जब इस सबके बारे में प्रखण्ड अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने सीधे शब्द में कहा कि मेरा मूलमंत्र है आप लोगो से संवाद कीजिये उनके दर्द को शुनिये उंसके हक़ के लिए लड़िये आपको सफलता जरूर मिलेगा जब मैं jvm का प्रखण्ड अध्यक्ष बना था तब मेरे पास साइकिल था और मैं साइकिल से ही अपने आसपास के पंचायतों में घुमा करता था आज तो मैं कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय पार्टी का सदस्य हु जिसका गांव गांव घर घर मे पहचान है बस उसे एकजुट करने का प्रयास कर रहा हूं मुझे उस समय जिम्मेदारी दिया गया जब कांग्रेस में कार्यकर्ता जुड़ना नही चाहते थे लेकिन तत्कालीन जिला अध्यक्ष उदय लखमानी का प्यार मिला और माननीय मंत्री आलमगीर अलमम जी से ईमानदारी की सीखाऔर तनवीर आलम साहब से सहयोग मिला हौसला मिला कार्यकर्ताओ का सहयोग मिला इसके लिए मैं माननीय मंत्री आलमगीर आलम साहब मेरे आदर्श तनबीर आलम साहब उदय लखमानी जी का जीवन भर कर्जदार रहूंगा और कांग्रेस का झंडा ऊंचा ही रखूंगा