पंचायत भवन रहती है बंद, ग्रामीणों को करनी पड़ती है कई दिक्कतों का सामना, जिसको लेकर ग्रामीणों में दिखा आक्रोश

गणेश झा

पाकुड़पाकुड़/पाकुड़ सदर प्रखंड के नवरोतामपुर पंचायत के मुखिया,पंचायत ,सचिव, औऱ रोजगार सेवक के विरूद्ध आन्दोलन के लिए गोलबंद हो रहे हैं। मंगलवार को पंचायत भवन के सामने वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों ने अपना आक्रोश प्रकट किया है। पंचायत के उपमुखिया फ़रिजुद्दीन अंसारी ने कहा की इन तीनो के कारण पंचायत में विकास कार्य सहित अन्य कार्य ठप है।मुखिया का दर्शन दुर्लभ है,पंचायत भवन में बुलाने पर साफ कहती है, की मीटिंग है पाकुड़ में या अन्य कार्य मे ब्यस्त हैं वही समाजसेवी अनारूल इस्लाम का भी आरोप है, की हमलोग इन तीनो से परेशान हैं। पंचायत भवन की हालत बेहाल हो गई है नाही पंचायत भवन खुलती है और ना ही साफ सफाई होती है शौचालय में पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई है जिससे आमजन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वहीं समाजसेवी अनारूल इस्लाम ने जिला उपायुक्त से मांग की है, की जनहित को देखते हुए हमलोगों की जायज माँग को देखते हुए अबिलम्ब कोई ठोस कदम उठाए नही तो हमलोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगें, प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त पंचायत के मुखिया के के बिरुद्ध 11 वार्ड सदस्य हैं, जबकि तीन वार्ड का चुनाव नही हुआ है।इस बावत मुखिया ,पंचायत सचिव से उनका पक्ष जानने के लिए मोबाइल में सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा की अभी पाकुड़ में बैठक है, इसलिए पाकुड़ जा रहा हूँ।उक्त ग्रामीणों का कहना है, की मुखिया के पति सभी कार्य संभालते हैं।

Related posts

Leave a Comment