एक को किया गिरफ्तार, सहित पांच व्यक्ति पर नामजद प्राथमिकी दर्ज,
शिकारीपाड़ा/दुमका/शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बेनागढ़िया में अवैध लॉटरी बनाने और बिक्री के मामले में शिकारीपाड़ा पुलिस के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल और भारी मात्रा में अवैध लॉटरी ,लॉटरी छापने का मशीन किया बरामद. इस संबंध में शिकारीपाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संजय सुमन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दिनांक 15 दिसंबर 2022 को थाना में गुप्त सूचना मिला था कि ग्राम बेनागरिया में सफ़र उद्दीन मियां के घर में बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी टिकट बनाने एवं बेचने का कारोबार किया जाता है उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक खुर्शीद आलम, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार आजाद एवं थाना सशस्त्र बल के साथ छापेमारी कर बेनागढ़िया में सफ़रउद्दीन मियां के घर पर नियमानुसार तलाशी एवं छापेमारी कर सफरउद्दीन मियां के नया पक्का घर एवं यहां से थोड़ी ही दूर पर स्थित पुराना कच्चा घर के कमरे से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी का टिकट, लॉटरी टिकट बनाने मशीन और छापने में उपयोग किया जा रहा बड़ा रंगीन फोटो स्केनर मशीन , की बोर्ड ,पेपर कटिंग मशीन ,फोटोकॉपिर मशीन का भारी मात्रा में टोनर आदि जब्त किया गया. मौके पर इरफान अंसारी उम्र करीब 20 वर्ष पिता सफ़र उद्दीन मियां बेनागढ़िया को गिरफ्तार किया गया एवं छानबीन और इरफान अंसारी से पूछताछ के दौरान पाया गया कि अवैध लॉटरी बनाने एवं कारोबार करने में मुख्य रूप से सफ़रउद्दीन मियां, इरफान अंसारी बेनागढ़िया, नसरूला मिया पिता ना मालूम ,लालू मियां दोनों राजपोखर जिला पाकुड़ ,करीम शेख पिता ना मालूम ग्राम आसनबनी थाना रानीश्वर शामिल है. पांचों के विरुद्ध शिकारीपाड़ा थाने में कांड संख्या 158/22 दिनांक 15:12 2022 धारा 420 /467/ 468 /294(ए) /34 भादवी एवं धारा 7(3 )लाटरी विनिमय अधिनियम 1998 के अंतर्गत उक्त पांचों नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है और गिरफ्तार किए गए इरफान अंसारी को जेल भेजा गया . और कांड का अनुसंधान एवं अग्रतर कार्रवाई जारी है.