रेल समस्या को लेकर इज़रपा सदस्यों ने एक दिवसीय धरना का किया आयोजन

पाकुड़।गणेश झापूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल सह पाकुड़ के द्वारा बंद पड़े लोकल गाड़ियों के पुनः परिचालन, रामपुरहाट सियालदह माँ तारा एक्सप्रेस का पाकुड़ तक मार्ग विस्तार करने,सवारी गाड़ी में बढे हुए रेल किराया को वापस लेने, साहिबगंज रामपुरहाट पैसेंजर इस समय सारणी को बदलने,सरायघाट एक्सप्रेस,बेंगलुरु गुवाहाटी एक्सप्रेस,शताब्दी एक्सप्रेस का पाकुड़ में ठहराव इत्यादि मांगो के लेकर एक दिवसीय धरना को आयोजन ईजरप्पा के अध्यक्ष हिसाबी राय के अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित किया गया।धरना में मुख्य रूप से ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला पाकुड़ विधानसभा के पूर्व विधायक अकील अख्तर,नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में महिलाओं तथा युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।धरना में रामपुरहाट पाकुड़ साहिबगंज रेलखंड को यात्री सुविधाओं से वंचित रखने को लेकर जनाक्रोश देखा गया।धरना में भाग ले रहे पाकुड़ विधानसभा के पूर्व विधायक अकील अख्तर ने कहा कि रेल के द्वारा हमेशा ही इस रेलखंड को यात्री सुविधा से वंचित रखा गया है।यह सही है कि कोरोना काल में देश अस्त-व्यस्त था जिससे रेल भी अछूता नहीं था।लेकिन आज पूरे भारत वर्ष में रेलवे परिचालन को सामान्य कर दिया गया है।लेकिन रामपुरहाट साहिबगंज पाकुड़ रेलखंड की व्यवस्था को पूर्व रेलवे के द्वारा अस्त-व्यस्त कर दिया गया है तथा सभी लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया गया है,जो एक चिंतनीय विषय है पाकुड़ की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।इस एकदिवसीय धरने में उमड़े जनसैलाब इस बात का परिचायक है कि कहीं ना कहीं इस रेलखंड को यात्री सुविधाओं से वंचित रखने करने से जनाक्रोश है।अगर पूर्व रेलवे के पदाधिकारियों इससे सबक नहीं लेते हैं तो आने वाले समय में पाकुड़ की जनता उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।धरना में उपस्थित नगर परिषद की अध्यक्ष सम्पा साहा ने कहा कि जनहित में रेल यात्रियों की सुविधा जनहित में ईजरप्पा का धरना देना तथा रेल समस्याओं को समय-समय पर रेल के वरीय पदाधिकारियों तक बात पहुंचाना यह एक सराहनीय कदम है।ईजरप्पा सदैव ही रेल समस्याओं को लेकर उसके निदान के लिए प्रयासरत रहती है और आज पाकुड़ स्टेशन का लगातार आधुनिकीकरण की ओर अग्रसर होना यह ईजरप्पा की ही देन है। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू ने कहा कि हावड़ा मंडल के अंतर्गत पाकुड़ रेलवे स्टेशन राजस्व के मामले में द्वितीय स्थान पर आता है। लेकिन रेल गाड़ियों के ठहराव तथा गाड़ियों के विस्तारीकरण इत्यादि मामलों में यह फिसड्डी रहा है।रेल के वरीय पदाधिकारियों ने पाकुड़ रेल यात्रियों को सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं दिया जो एक गंभीर विषय है।साथ ही पिछड़े और गरीब क्षेत्र के रेल यात्रियों के जेब पर पूर्व रेलवे के द्वारा डाका डाला जा रहा है क्योंकि आज भी कोरोना के समय बढ़े हुए लोकल ट्रेनों में स्पेशल ट्रेन के नाम पर एक्सप्रेस ट्रेनों का भाड़ा लिया जा रहा है।मंगलवार के एक दिवसीय धरना के उपरांत यदि हमारी मांगों को पूर्व रेलवे के द्वारा अनदेखा किया जाएगा तो हम चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे। धरना के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित छः सूत्री मांगों का ज्ञापन रेलवे स्टेशन प्रबंधक पाकुड़ देवीधन हेंब्रम को सौंपा गया,ज्ञापन सौंपने के क्रम में यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा मौजूद थे।अपनी छः सूत्री मांगों में इस धरना के माध्यम से इधर ईजरप्पा ने अपनी मांगों को दोहराते हुए पुनः यह मांग किया है कि दोपहर में रामपुरहाट से साहिबगंज इएमयू लोकल ट्रेन को चलाया जाए।सियालदह रामपुरहाट मां तारा एक्सप्रेस का पाकुड़ तक मार्ग विस्तार किया जाए।बर्धमान मालदा लोकल ट्रेन को पुनः चालू कराया जाए।रेल यात्रियों से लोकल ट्रेन में एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया वसूलना बंद किया जाए।सरायघाट एक्सप्रेस एवं बेंगलुरु गुवाहाटी एक्सप्रेस,शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पाकुड़ में दिया जाए।साहिबगंज से रामपुरहाट की संध्या प्रहर चलने वाली लोकल ट्रेन का समय परिवर्तन किया जाए इत्यादि है मांग पत्र सौंपने के उपरांत स्टेशन रेल प्रबंधक श्री हेंब्रम ने कहा कि इस रब्बा के द्वारा दिए गए मांग पत्र को मैं आज ही अपने वरीय पदाधिकारी को अग्रसारित कर दूंगा आज के इस धरना में मौजूद थे। धरना के कार्यक्रम में आजसु के जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम सीपीआईएम के मानिक दुबे झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह जनता दल के युवा अध्यक्ष अमन भगत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सादेकुल आलम चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा लायंस क्लब पाकुड़ के बृजमोहन साह पाकुड़ अधिवक्ता मंच के धर्मेंद्र कुमार सिंह संजीत मुखर्जी अजय यादव मो•अशराफुल सेख आलम पार्वती पासवान बहादुर मंडल अक्षय मंडल पुरुषोत्तम राय मोनी कुमार सिंह पियुष दुबे शकील अंसारी रफीकुल शेख सुशील साहा दिलीप सिंह अनिकुल शेख मुरारी मंडल सोहन मंडल शिशु मंडल रविंद्र नाथ मंडल तनमय पौद्दार नंदन सिंह मुरसलीम शेख गुलाम अंबिया मुस्तफा शेख अलीम शेख जियाउल शेख अब्दुल शेख जहांगीर शेख सलाउद्दीन शेख सहित सैकड़ों की संख्या में पाकुड़ के आमजन मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment