गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की बेनीडीह साइडिंग गोली कांडअवैध कोयला सिंडीकेट, बीसीसीएल के भ्रष्ट अधीकारी और सीआईएसएफ की देन है। आज बीसीसीएल में एरिया एक से बारह तक बड़े पैमाने पर कोयला चोरी हो रही है। कोयला सिंडीकेट, बीसीसीएल के भ्रष्ट अधीकारी और सीआईएसएफ मिल कर बंद खदानों से अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर रही है। फिर अवैध कोयला को फर्जी पेपर के माध्यम से बिहार, यूपी एवं बंगाल भेज कर करोड़ों रुपए कमाने में लगे हुए हैं। बेनीडीह साइडिंग गोली काण्ड में हताहत लोग सिर्फ एक मोहरा है। इस काण्ड में कई बड़े – बड़े अधिकारी और कोयला चोर सिंडीकेट की संलिप्तता है। अगर गहराई से इसकी जांच हो तो एक बड़ा गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। जदयू पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बेनीडीह साइडिंग गोलीकांड की निंदा करती है। साथ ही साथ हेमंत सरकार से पीड़ित परिवार को 25 – 25 लाख रुपया मुआवजा और न्यायिक जांच की मांग करती है।
Related posts
-
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में... -
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व...